Thursday, June 1, 2023
Homeशिक्षाFake Degree Case: मानव भारती फर्जी डिग्री मामले में चालान करने की...

Fake Degree Case: मानव भारती फर्जी डिग्री मामले में चालान करने की होगी हैं तैयारी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Fake Degree Case: 20 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने फर्जी डिग्री के मामले में चालान पेश करने की तैयारी कर ली है। बता दें पुलिस एसआईटी की फोरेंसिक लैब जुन्गा से सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद फाइनल चार्जशीट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके बाद फर्जी डिग्रियों के नमूने और उत्तर पुस्तिकाओं की लिखावट की जांच करने के लिए फोरेंसिक लैब जुन्गा में भेजा गया और फिर रिपोर्ट पुलिस एसआईटी को मिल गई है। जिसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं के साथ छेड़छाड़ होने का पुलिस ने दावा किया है।

2,600 डिग्रियां ही सही पाई गईं

बता दें यह आरोप लगाया गया है कि एजेंट संस्थान के कहने पर फर्जी डिग्री दिलाने का काम किया  करते थे। जहां पुलिस जांच के बाद यह बात सामने आई हैं कि 12 राज्यों में फर्जी डिग्रियां बेची गई है। दरअसल यह 12 राज्यें में महाराष्ट्र, बिहार, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और बंगलूरू शामिल हैं। 2010 से यह डिग्रियां बेचने का फर्जीवाड़ा चल रहा था। जब भी शैक्षणिक सत्र पूरा होता था, तब से ही फर्जी डिग्रियां बिकना शुरू हो जाती थीं। जहां एजेंट इसका सौदा कर के पैसों का लेन-देन किया करते थे। हालांकि हाईकोर्ट की ओर से गठित टीम ने पाया कि विश्वविद्यालय की केवल 2,600 डिग्रियां ही सही पाई गईं हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: पहली बार धर्मशाला में खेला गया आईपीएल मैच, क्रिकेट प्रेमियों को नहीं मिले होटल

RELATED ARTICLES

Most Popular