Friday, June 2, 2023
Homeशिक्षाHimachal University: एक ही दिन तीन परीक्षाएं कराने पर असमंजस में पड़े...

Himachal University: एक ही दिन तीन परीक्षाएं कराने पर असमंजस में पड़े विद्यार्थी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal University:  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों ने 15 जून को होने वाले बीएड के संयुक्त प्रवेश परीक्षा की डेट को बदलवामे की मांग कर रहे है। वहीं छात्रों ने विवि की प्रवेश परीक्षा शाखा और विवि के डीएस कार्यालय को लेकर लिखित में आग्रह किया है।

वहीं इस को लेकर छात्रों का कहना है कि बीएड की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और सरदार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दिन ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री कोर्स की परीक्षाएं है।

हालांकि 15 जून को पंजाब विश्वविद्यालय में जूलॉजी की भी परीक्षा है। जो छात्र इग्नू और पंजाब विवि की परीक्षाओं को दे रहें है, उन्होंने प्रदेश विश्वविद्यालय से आग्रह किया है कि बीएड प्रवेश परीक्षा की डेट को बदम दिया जाए, जिससे वो सभी छात्र एचपीयू की बीएड की प्रवेश परीक्षा दे सकें।

छात्र हित में फैसला लिया जाएगा

बता दें प्रदेश विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके वर्मा बोले कि बीएड सहित पीजी की अन्य प्रवेश परीक्षाओं के साथ अन्य विश्वविद्यालयों की परीक्षा क्लैश होने के कारण प्रवेश परीक्षा देने वालों से परेशानी से संबंधित कुछ शिकायतें मिली हैं। वो यह है की परीक्षा की डेट को बदलने का छात्र कि तरफ से आग्रह किया जा रहा है। तो इस पर ज्लद ही छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- HRTC Loss Himachal : 69 करोड़ का HRTC को हर महीने हो रहा हैं नुकसान, जानिए अब घाटे से उबरने का क्या हैं प्लान

RELATED ARTICLES

Most Popular