Friday, June 9, 2023
Homeशिक्षाHPBOSE Result: विभूति शर्मा ने 482 अंक लाकर प्रदेश में हासिल की...

HPBOSE Result: विभूति शर्मा ने 482 अंक लाकर प्रदेश में हासिल की पांचवां स्थान

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), HPBOSE Result, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आज सुबह 11 बजे 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिया। प्रदेश के जिला बिलासपुर के शहीद विजय पाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या घुमारवीं की छात्रा विभूति शर्मा ने 482 अंक अर्जित कर कला संकाय में पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है। विभूति शर्मा घुमारवीं उपमंडल के औहर पंचायत के गांव औहर की रहने वाली हैं। इसने पिता प्रदीप कुमार पूर्व सैनिक और माता रेणू शर्मा गृहिणी हैं। इनका एक छोटा भाई है जो तीसरी कक्षा में पढ़ता है तथा बड़ी बहन नीट की तैयारी कर रही है।

प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं विभूति

विभूति शर्मा ने कहा कि वह भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनेगी और आईएएस या एचएएस अधिकारी बनेगीं। यह स्कूल में पढ़ाने के अलावा पांच से छह घंटे घर पर पढ़ाई करती थी। इन्होंने इस मुकाम को हासिल करने का श्रेय अपने दादी उर्मिला देवी और माता पिता व गुरुजनों को दिया है, जिनके आशीर्वाद से यह मुकाम हासिल हुआ है। इसकी शुरुआत की पढ़ाई निजी स्कूल में हुई और ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई सरकारी स्कूल में हुई है।

प्रधानाचार्य ने किया स्वागत

स्कूल प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा ने स्कूल पहुंचने पर छात्रा का भव्य स्वागत किया और कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व का मौका है जब स्कूल की छात्रा ने पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है। इससे पूर्व पिछले साल भी एक छात्रा ने कला संकाय में राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। यह सब स्कूल अध्यापकों के सहयोग से हुआ है।

इसे भी पढ़े- Mission life: मिशन लाइफ के तहत लाहौल स्पीति में आयोजित होंगी…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular