Thursday, June 1, 2023
HomeबिलासपुरBilaspur news: श्री नैना देवी जी में ईरान के पहलवान मिर्जा ईरानी...

Bilaspur news: श्री नैना देवी जी में ईरान के पहलवान मिर्जा ईरानी ने जीता खिताब

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Bilaspur news, बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के नैना देवी में दो दिवसीय विशाल झिंज मेले में ईरान के पहलवान मिर्जा ईरानी ने जीत दर्ज की। मिर्जा ईरानी ने एक कड़े मुकाबले में हिंदुस्तानी पहलवान रोजी कपूरथला को पॉइंट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इसके साथ ही 2 लाख की इनामी राशि और गुर्ज भी जीता। इस दौरान श्री नैना देवी के विधायक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा और प्रधान कमेटी चन्द्र प्रकाश ने विजेता उपविजेता पहलवान को इनामी राशि और गुर्ज प्रदान किया। श्री नैना देवी में पूजा अर्चना के साथ चुड़ी चढ़ाने की रस्मों को करने के बाद दो दिवसीय विशाल मेले की शुरुआत हुई।

विशाल मेले का दूसरा दिन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के नाम रहा। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से आए पहलवानों ने यहां पर खूब जोहर दिखाएं। दंगल कमेटी की तरफ से पहलवानों को 21 लाख रुपए की इनामी राशि प्रदान की गई। इस मौके पर श्री नैना देवी मंदिर स्टेडियम में दर्शकों को भारी भीड़ दिखी।

पहलवानों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

दंगल कमेटी के प्रधान चंद्र प्रकाश ने बताया कि इस विशाल दंगल के दूसरे दिन के मुख्य आकर्षण कुश्तियां धर्मेंद्र कुहाली और रवि बेहरा के बीच में हुई, जिसमें रोमांचक मुकाबले में धर्मेंद्र कुहाली ने जीत दर्ज की। जिसके लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपए की इनामी राशि प्रदान की गई। वहीं, अन्य कड़े मुकाबले में कुश्ती बाबा फरीद दीनानगर और कालू बड़ोबाली के बीच में हुई। जिसमें प्वाइंट पर बाबा फरीद दीनानगर ने जीत दर्ज की जिसके लिए इनामी राशि डेढ़ लाख रुपए रखी गई थी।

तीन दिन तक चला लंगर

दंगल कमेटी के द्वारा 3 दिन तक लंगर व्यवस्था की गई थी और चाय पानी ठंडे पेयजल की व्यवस्था भी श्रद्धालुओं और पहलवानों के लिए की गई थी। इस मौके पर दंगल कमेटी के उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, उमेश कुमार, महासचिव दीपक शर्मा, सतपाल शर्मा, सचिव शीशपाल, मोहनी भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े- SRH vs LSG: आज हैदराबाद-लखनऊ के बीच होगी कड़ी टक्कर,…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular