Wednesday, June 7, 2023
HomeबिलासपुरJairam Thakur: जयराम ठाकुर ने कहा- 15 जून के बाद पीएम मोदी...

Jairam Thakur: जयराम ठाकुर ने कहा- 15 जून के बाद पीएम मोदी करेंगे किरतपुर-मनाली फोरलेन का उद्घाटन

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Jairam Thakur, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सड़कों को चौड़ीकरण किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश में नए हाईवे का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने बताया कि पीएम मोदी पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन का  15 जून के बाद उद्घाटन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से फोरलेन का उद्घाटन करने के लिए आग्रह किया है।

पीएम मोदी 15 जून के बाद फोरलेन का उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि उद्घाटन बिलासपुर में होगा या कुल्लू में, ये पीएमओ की तरफ से तय किया जाएगा। किरतपुर से मनाली तक फोरलेन का तीन फेज में उद्घाटन किया जाएगा। इस फोरलेन में किरतपुर-नेरचौक, पंडोह-टकोली और टकोली-कुल्लू शामिल हैं।

मंत्रियोें ने की फोरलेन की समीक्षा

फोरलेन के बनते समय पीएमओ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद इसकी समीक्षा कर रहे थे। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि मैनें कभी सोचा नहीं था कि चंडीगढ़ से बिलासपुर पहुंचने में केवल डेढ़ घंटे का समय लगेगा। वहीं, मंडी पहुंचने के लिए दो और मनाली पहुंचने के लिए चार घंटे का समय लगेगा।

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी सुरंगें

हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए बने फोनलेन में किरतपुर-नेरचौक पहला फेज जिसकी अधिक दूरी 37 किलोमीटर कम होगी। इस फोरलेन पर सुरंगों का भी निर्माण किया गया है। फोरलेन की ये सुरंगें पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी, इसके लिए एनएचएआई की तरफ से योजना तैयार की जा रही है। सुरंगों को आकर्षक बनाने के लिए विचार किया जा रहा है।
Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular