इंडिया न्यूज, मुंबई:
Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Wedding Update: बी टाउन में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की चर्चा जोरों पर हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार दोनों इसी महीने सात फेरे लेने वाले हैं। हालांकि इसपर अभी तक दोनों के परिवारों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है पर, मीडिया में तो इनके शादी के वेन्यू तक की चर्चा तेज हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर की शादी का वेन्यू भी तय हो चुका है। ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने आरके हाउस में साल 1980 में शादी की थी।
शादी में 450 लोग शामिल होंगे
अपने पैरेंट्स की तरह रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के साथ अप्रैल में कपूर परिवार के पुश्तैनी घर आरके हाउस में ही सात फेरे लेंगे। साथ ही बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में 450 लोग शामिल होंगे। रिपोर्ट्स की माने तो नीतू कपूर अप्रैल के आखिर(Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Wedding Update) में शादी करवाना चाहती थीं, लेकिन आलिया भट्ट के नाना नरेंद्रनाथ राजदान की तबीयत काफी खराब है, जिसके चलते एक्ट्रेस की फैमिली जल्दी शादी करवाना चाहती हैं।
शर्माजी नमकीन (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Wedding Update)
वहीं ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का प्रमोशन कर रहे रणबीर कपूर ने अपनी शादी के सवाल पर कहा- ‘मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया को अनाउंस कर दू डेट। लेकिन आलिया और मेरा जल्द ही शादी करने का इरादा है, उम्मीद है कि जल्द ही हमारी शादी होगी।’ बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के शादी खबरें पहले भी सामने आईं थीं। साल 2021 में कोरोना के चलते इस कपल ने अपनी शादी टाल दी थी। अब ये जोड़ा इसी महीने सात फेरे लेने वाला है। आलिया-रणबीर साल 2018 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक्ट्रेस सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन पर दोनों पहली बार एक साथ पब्लिकली नजर आए थे।
Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Wedding Update
Read More : New Online Intekal Service : जमीन की रजिस्ट्री के साथ अपने आप हो जाएगा ऑनलाइन इंतकाल