India news (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हमेशा किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं। वहीं कपल हमेशा अपनी बेटी राहा के बारे में बात करते नजर आते हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जहां उन्होनें बताया है कि रणबीर कपूर बेटी राहा को लेकर बहुत सेंसिटिव है।
बेटी को लेकर बहुत सेंसिटिव है रणबीर कपूर
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर को लेकर बड़ी बात का खुलासा किया है। जहां आलिया ने रणबीर कपूर कि तारीफ करते हुए कहा कि- ‘मैं जिस रणबीर कपूर को जानती हूं वो थोड़ा सेंसिटिव, वफादार और सहायक रहा है। पर राहा के जन्म के बाद वह और ज्यादा सेंसिटिव हो गए हैं।’ वहीं आगे ये भी बताया कि रणबीर को बेटी राहा के साथ ट्रैवल करना बाहद पसंद है और वो दोनों कार की विंडों साइड बैठकर सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। जहां वो दोनों नेचर को देखकर काफी खुश होते हैं।’
रणबीर को सता रहा यह डर
रणबीर और राहा की दिनचर्या के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करते हैं कि राहा एक बड़े हरे पौधे को देखें। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि रणबीर को डर है कि वो इस समय यात्रा कर रहे हैं तो कहीं राहा उन्हें भूल न जाए।
ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या वाकई रोटी और चावल खाने से बढ़ता है वजन? जानें हेल्थ के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद