Tuesday, May 30, 2023
HomeबॉलीवुडBollybood: जय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन आज जन्मदिन, सोशल...

Bollybood: जय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन आज जन्मदिन, सोशल मीडिया में दोनों ने दि बेटी को बधाई

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Bollybood: जय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन आज अपना 20 वां जन्मदिन मना रहे हैं। निसा ऐसे तो फिल्मों से तो दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी फेमस है। किसी स्टार की तरह उनकी भी लोकप्रियता कम नहीं है। वहीं कई स्टार्स की तरह फिलहाल वह बॉलीवुड में एंट्री लेने की मूड में नहीं है। इस बात का खुलासा खुद अजय देवगन एक इंटरव्यू के दौरान कह चुके है।

काजोल ने बेटी को दी जन्मदिन की बधाई
काजोल ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी। काजोल ने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की उसमें मां और बेटी खिलखिलाते हुए नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “यह हम और हमारी कहानी हमेशा है। आपके सेंस ऑफ ह्यूमर और आपके दिमाग को प्यार करें और आपका ओह सो वेरी स्वीट हार्ट.. लव यू टू बिट्स बेबी गर्ल और आप हमेशा मुस्कुराएं और हमेशा मेरे साथ हंसें!”

अजय देवगन ने दी बधाई

काजोल के अलावा अजय ने भी अपनी बेटी निसा के जन्मदिन पर पुरानी तस्वीर को पोस्ट किया इस फोटो में अजय अपनी बेटी के साथ क्यूट एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा “#FatherofMyPride जन्मदिन मुबारक हो बेबी”

ये भी पढ़ें- Bollybood: राखी को आया सलमान खान के लिए धमकी भरा ईमेल, कहा “सलमान से दूर रहो नहीं तो तुम भी गवाओगे जान”

RELATED ARTICLES

Most Popular