Friday, June 9, 2023
HomeबॉलीवुडMehekk Chahal On Trolls: जब ‘तुझे तो हिंदी बोलनी नहीं आती...’, इस...

Mehekk Chahal On Trolls: जब ‘तुझे तो हिंदी बोलनी नहीं आती…’, इस बात को लेकर ट्रोल हुई थीं ये एक्ट्रेस, अब दिया मुंहतोड़ जवाब

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Mehekk Chahal On Trolls: टीवी जगत का सबसे पसंदीदा शो ‘नागिन’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। वहीं ये सीरियल अब हर घर के लोग देखते है। दरअसल सुपरनेचुरल शो ‘नागिन 6’ में नेगेटिव रोल प्ले कर रहीं महक चहल को इसके लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला है। जिस वजह से उनके फैंस ने उन्हें इस रोल के लिए खूब पसंद भी किया है। जहां हेल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस शो के लिए उन्हें काफी ताने भी झेलने पड़े। जिसका अब महक ने करारा जवाब दिया है।

महक ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

बता दें एक इंटरव्यू के दौरान महक ने बताया कि जब उन्होंने नागिन 6 में काम करना शुरू किया था तो कई लोगों ने उन्हें बोला कि, ‘तुझे तो हिंदी बोलनी नहीं आती, तू कैसे करेगी नागिन?’ जिस पर एक्ट्रेस ने बोला तो मिल गया आप सभी को जवाब। मैं सेट पर ट्यूशन लेती थी और मैंने बहुत कड़ी मेहनत भी की है।”

मुश्किल से सीखी हिंदी

दरअसल महक ने आगे कहा, ‘जैसा कि मैं एक सिख परिवार से हूं। मेरा जन्म नॉर्वे में हुआ है और मैं वहीं पली-बढ़ी हूं। इस वजह से मेरी हिंदी अच्छी नहीं थी। हालांकि मैंने कभी हिंदी पढ़ी या लिखी नहीं थी। वहीं महक ने नागिन में अपने रोल के बारे में बताते हुए बोला, “जब मुझे इस रोल के लिए चुना गाया था, तब भी मैं असमंजस में थी क्योंकि मुझे लगा कि मैं हिंदी नहीं बोल सकती। जिस वजह से मैंने सेट पर एक ट्यूटर रखा था जो मुझे ठीक से हिंदी बोलना सिखाता था। फिर इस पर मैंने बहुत मेहनत की थी।

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt: जब एक इवेंट के दौरानआलिया भट्ट को देख ‘ऐश्वर्या-ऐश्वर्या’ कहने लगे पैपराज़ी, एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular