Friday, June 9, 2023
HomeबॉलीवुडParineeti-Raghav Engagement: आज होने जा रही हैं परिणीति और राघव चड्ढा की...

Parineeti-Raghav Engagement: आज होने जा रही हैं परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई, जिसकी अब हो चुकी है सारी तैयारियां

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Raghav Engagement: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के चाहने वालो को जिस दिन का इंतजार था आज वो शुभ घड़ी भी आ गई है। क्योंकि आज यानी 13 मई वो दोंनो एक दूसरें से सगाई करने जा रहे हैं। वहीं अब दोंनो की सगाई की शहनाई बजना शुरू हो चुकी है। अब तक की मिली जानकारी से पता चला हैं कि दिल्ली में आज शाम 5:00 बजे से इनकी इंगेजमेंट सेरेमनी की रस्म शुरू हो जाएगी।

दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगी कपल की सगाई

बीते दिनों से परिणीति चोपड़ा के घर की तस्वीरें बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं। क्योंकि उसमें एक्ट्रेस का घर दुल्हन की तरह सजा हुआ है। अब तक की मिली जानकारी से पता चला हैं कि दोंनो की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में होने जा रही है। जिस वजह से उसे बहुत मेहनात और खूबसूरती से सजाया जा रहा है।

इंगेजमेंट में दोंनो इन डिज़ाइनर के बने आउटफिट्स पहनेंगे

बता दें कि, परिणीति चोपड़ा अपनी सगाई के मौके पर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ड्रेस पहनने वाली है। इसके साथ ही उनकी और राघव की सगाई दिल्ली में होने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं। वहीं परिणीति के दूल्हे राजा यानी कि राघव चड्ढा भी इस खास मौके पर पवन सचदेव की अचकन डिजाइन पहनने वाले है।

ये भी पढें- Himachal News: CM सुक्खू देंगे हर परिवार को विशिष्ट पहचान, जुलाई 2023 में ‘हिम परिवार परियोजना’ की होगी शुरुआत

RELATED ARTICLES

Most Popular