Friday, June 2, 2023
HomeबॉलीवुडPriyanka Chopra: हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर हुआ आउट, फिल्म...

Priyanka Chopra: हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर हुआ आउट, फिल्म की रिलीज डेट से लेकर जानें कहानी तक

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra: दुनियाभर में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ में सैम ह्यूगन के साथ नजर आने वाली है। बता  दें, इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और साथ ही ‘लव अगेन’ में फैंस भी मीरा रे और रॉब बर्न्स की लव स्टोरी को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा स्टारर ये फिल्म रोम-कॉम मशहूर जर्मन ‘एसएमएस फर डिच’ का रीमेक है।

‘लव अगेन’ का लास्ट ट्रेलर हुआ रिलीज

दरअसल सोनी के ‘लव अगेन’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है और उसका लास्ट ट्रेलर बहुत शानदार है। बता दें कि ट्रेलर के शुरुआत में प्रियंका एक खूबसूरत येलो कलर के गाउन में सीढ़ियों से नीचे उतरती हुई नजर आती हैं, तो वही दूसरी तरफ प्रियंका को देखकर रॉब बर्न्स की आंखे खुली की खुली रह जाती हैं। इसके अलावा लव अगेन का ट्रेलर वह सब कुछ देता है जिसकी आप एक रोमांटिक-कॉमेडी से उम्मीद कर सकते है। वहीं इसमें इमोशंस और रोमांस का कॉकटेल लिए इस फिल्म में सेलीन डायोन रॉब के लव गुरु के रोल में है।

लव अगेन’ कब होगी रिलीज़?

बता दें कि इस साल ‘लव अगेन’ पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। वहीं बाद में इस फिल्म के रिलीज को 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद अब ये फिल्म 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

ये भी पढ़ें- Deccan Queen Train: सफर से भी ज्यादा खूबसूरत हैं ये ट्रेन, जहां घूमती हैं कुर्सियां और कांच की छत से दिखता है खुला आसमान

 

RELATED ARTICLES

Most Popular