Friday, June 9, 2023
HomeबॉलीवुडVaibhavi Upadhyay Death : कार एक्सीडेंट में जान गवा बेठी ‘साराभाई वर्सेस...

Vaibhavi Upadhyay Death : कार एक्सीडेंट में जान गवा बेठी ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्या

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Vaibhavi Upadhyay Death :  आदित्य सिंह राजपूत की मौत के बाद अब टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का भी निधन हो चुका है। पॉपुलर टीवी सीरीज ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में जैस्मीन का रोल प्ले करने वाली फेमस एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय उस सीरियल में रोसेश साराभाई की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है। बता दें उनकी उम्र 32 साल है। वहीं आपको बता दें कि इस बात की पुष्टि फिल्म प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने की है।

जेडी मजीठिया ने कंफर्म किया वैभवी उपाध्याय की मौत

जेडी मजीठिया ने इंस्टाग्राम पर वैभवी के लिए एक स्टोरी भी पोस्ट की है। उस  स्टोरी में जेडी ने लिखा “अब भी विश्वास नहीं हो रहा है। जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस और मेरी अच्छी दोस्त वैभवी उपाध्याय का निधन हुआ था। वैभवी को साराभाई सीरियल की जैस्मिन के नाम से भी जाना जाता था। नार्थ में उनका एक्सीडेंट हुआ है और उनका परिवार मुंबई में उनका पार्थिव लेकर आने वाला है। सुबह 11 बजे उनपर अंतिम संस्कार किए जाएंगे। रेस्ट इन पीस वैभवी”

कैसे हुआ एक्सीडेंट?

जानकारी के मुताबीक में वैभवी का एक्सीडें तो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिलें हुआ है। बता दें की नेशनल हाईवे औट-लुहरी पर वैभवी की कार खाई में गिर गई। वो गाड़ी वैभवी के दोस्त जय गांधी चला रहे थे और उनसे गाड़ी का कण्ट्रोल छूटने की वजह से वो सड़क के दूसरी तरफ 50 फीट नीचे खाई में गिर गई। जिसके बाद वैभवी की उसी वक्त मौत हो गई और फिलहाल वैभवी के दोस्त घायल है, जिनका इलाज बंजार के अस्पताल में चल रहा है।

करीबियों ने ट्विट कर के किया दुख जहिर

इसके बाद उनके दोस्त जो कई टीवी शो में उनके साथ काम कर चुके हैं और साथ में उनके करीबियों ने भी इस पर अपना दुख जहिर किया हैं। वहीं उनके दोस्त ने ट्विट कर के लिखा “चौंका देने वाला! एक बहुत अच्छी अभिनेत्री और एक प्रिय मित्र वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई बनाम साराभाई की “जैस्मीन” के रूप में जाना जाता है, का निधन हो गया। कुछ घंटे पहले उत्तर में उनका एक्सीडेंट हो गया था। रेस्ट इन पीस वैभवी #SarabhaiVsSarabhai #Hatsoff”

घूमने का था शौक

जैसा की सभी को पता है की वैभवी ने चंपक, सिटी लाइट्स, तिमिर जैसी कई फिल्मों में काम किया था। वह सीरियल और फिल्मों के साथ साथ थिएटर में भी काफी एक्टिव रहती थी। उन्होंने कई गुजराती नाटकों में भी काम किया था। इसक साथ ही बता दें की उनकी आखिरी सोशल मीडिया वीडियो हिमाचल प्रदेश की थी और उनकी साशल मीडिया पर मौजुद फोटोज और वीडियोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वैभवी को घूमने का खूब शौका था।

ये भी पढ़ें- Himachal News: बैंको के साथ-साथ मंदिरों में भी जमा हो रहे हैं 2000 के नोट

 

RELATED ARTICLES

Most Popular