India News(इंडिया न्यूज़), Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रीमियर पर सारा अली खान के साथ सोमवार को पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने अपने और कैट की अपनी शादी को लेकर कई दिलचस्प बातें बताई। जहां उन्होंने बताया कि कैसे शादी के एक दिन पहले वो शराब के नशे में धुत थे। जिसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि क्या हुआ था जब शादी में उनकी पंजाबी फैमिली और कैटरीना के यूएस वाले रिश्तेदार एक दूसरे से मिले।
शादी के एक दिन पहले विक्की कौशल थे नशे में धुत
विक्की कौशल ने अपनी शादी के बार में बताया कि,’एक दिन पहले, मैं शराब के नशे में धुत था और शादी के एक दिन बाद मुझे हैंगओवर था। ये सीरियस बात हैं, फैक्ट हैं। वहीं हमने अपनी शादी में बड़ी मस्ती भी की।’
क्या हुआ जब शादी में मिले पंजाबी और यूएस वाले रिश्तेदार
विक्की कौशल ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए ये भी बताया कि ‘हमारी शादी में ना, स्पष्ट रूप से ये पता था की लड़के वाले कौन से है और लड़की वाले कौन से हैं। क्योंकि एक पूरा पंजाब से और एक पूरा यूके से थे। इसके अलावा खाने के मामले में, पंजाबियों को कौन हरा सकता है।’
कब हुई थी विक्की कैट की शादी
9 दिसंबर 2021 को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक दूसरे से शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं दोनों ने अपने खास दोस्तों और फैमिली के मौजूदगी में राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी।
ये भी पढ़ें- Himanshi Khurana: ब्रेकअप के बाद हिमांशी खुराना पहुंची आशीर्वाद लेने केदारनाथ मंदिर, बेहद सिंपल दिखीं एक्ट्रेस