Tuesday, May 30, 2023
HomeबॉलीवुडZara Hatke Zara Bachke: Zara Hatke Zara Bachke के ट्रेलर लॉन्च में...

Zara Hatke Zara Bachke: Zara Hatke Zara Bachke के ट्रेलर लॉन्च में सारा-विक्की ने अनोखे अंदाज में ली एंट्री, अपने धांसू डांस से फैंस का जीता दिल

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Zara Hatke Zara Bachke: बॉलीवुड के स्टार सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर रिलीज होने की बात की गई है। सोमवार यानी कि आज सारा और विक्की ने ऐलान किया था कि अब उनकी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा फैंस भी इस फ़िल्म के ट्रेलर का रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। हालांकि इस फ़िल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च कर दिया गया हैं। इसके साथ-साथ मुंबई में भी आज इस ट्रेलर लॉन्च होने पर एक शानदार इवेंट रखा गया, जिसमें सारा अली और विक्की कौशल को आमंत्रित किया गया है। दोनों कलाकार ने अपना अंदाज़ दिखाते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ कर लिया।

सारा और विक्की ने अनोखे अंदाज़ में की एंट्री

सारा अली खान और विक्की कौशल इस इवेंट में अनोखे अंदाज में ली एंट्री। दोनो अपनी लग्जरी कार से नहीं आए बल्कि ऑटो से आते दिखे। सारा और विक्की ने इस अनोखी एंट्री से अभी दर्शकों का ध्यान खींचने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। दोनों ने ऑटो के गेट पर खडे़ होकर भी खूब पोज भी दिए। यह सब देख फैंस भी काफ़ी एक्साइटेड दिखे। इस दौरान दोनों ने एंट्री लेते समय खूब धमाल मचाया और यही नहीं बल्कि जोर शोरों से ढोल और नगाड़ों की ताल पर खूब डांस भी किया। दोनों काफ़ी खुश नज़र भी आए।

आखिर क्या है कहानी इस फिल्म की

‘जरा हट के जरा बचके’ अगर इस फिल्म की बात करे तो ये कहानी कानपुर के कपल्स की हैं। जिन्होंने ने लव मैरिज की है। इस फिल्म में खूब रोमांस और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। दोनों ने अपने – अपने किरदार को बखूबी निभाया है। हालांकि इस फिल्म में ये देखना काफ़ी दिलचस्प होगा आखिर इनका रिश्ता तलाक तक पहुंचा कैसे।

आखिर कब रिलीज होगी ये फिल्म

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की निर्माता है लक्ष्मण उटेकर। फिल्म में पुराने गानों के ‘तुम क्या जानो मोहब्बत क्या है’ गाने का रीमेक भी डाला गया है। इस फिल्म की ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया है और आप इसके ट्रेलर से जान सकते हो फिल्म कितनी दिलचस्प होंने वाली है।

Tanisha Arora

ये भी पढ़ें- Dharamshala Accident: हादसा! खाई कैंटर में गिरने से सड़क दुर्घटना, पति-पत्नी और बेटी समेत पांच की मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular