Monday, March 27, 2023
HomeChambaजिला चंबा में 5 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द

जिला चंबा में 5 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द

- Advertisement -

जिला चंबा में 5 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द

  • उम्मीदवार 29 अक्टूबर को 3 बजे तक ले सकेंगे नामांकन वापिस

इंडिया न्यूज, चंबा (Chamba-Himachal Pradesh)

जिला चंबा के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव-2022 के लिए दाखिल सभी नामांकन पत्रों की जांच की। इस दौरान 5 नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाई जाने पर उन्हें अस्वीकार किया गया। ये जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा दूनी चंद राणा (Election Officer and Deputy Commissioner Chamba Duni Chand Rana) ने दी।

उन्होने वीरवार को जिला में कुल 29 उम्मीदवारों (candidate) के नामांकन (nomination) जांच पर सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 29 अक्टूबर को 3 बजे तक नामांकन वापिस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अवधि के दौरान जिला में कुल 34 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये थे।

उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया के दौरान चंबा विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रत्याशियों, चुराह से 2 प्रत्याशियों के तथा डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से 1 प्रत्याशी का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया है।

इसके अलावा भरमौर तथा भटियात विधानसभा क्षेत्रों से कोई भी नामांकन रद्द नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular