Monday, March 27, 2023
HomeChambaनिजी बस के गोबर पर फिसलने से बाल-बाल बचे 26 यात्री

निजी बस के गोबर पर फिसलने से बाल-बाल बचे 26 यात्री

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, चंबा, (Slipping On Private Bus Dung) : निजी बस के हिमाचल के चंबा में गोबर पर फिसलने से बस में सवार 26 यात्री बाल बाल बच गए। इस तरह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार, भरमौर से चंबा आ रही बस के टायर प्रंघाला नाले के पास गोबर पर फिसल गई। बस चालक ने अपनी सूझबूझ से सड़क किनारे लगे लोहे की रॉड से बस टकरा कर ब्रेक लगाए। जिससे बस पलटते पलटते बच गई और बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

ALSO READ : मंडी के लडभड़ोल में पहाड़ी से जा टकराई श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर गाड़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

RELATED ARTICLES

Most Popular