Thursday, June 1, 2023
HomeCorona VirusCoronavirus in himachal: हिमाचल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 56...

Coronavirus in himachal: हिमाचल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 56 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 1869 हुई

- Advertisement -

Coronavirus in himachal: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकार अलर्ट हो गई थी। वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना के 56 नए मामले दर्ज किए गए। कुल्लू जिले में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। जिस व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई उसकी उम्र 78 वर्ष थी। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1869 हो गई है। लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

  • हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 56 नए मामले दर्ज
  • प्रदेश में कोरोना के 1869 सक्रिय मामले
  • प्रदेश में एक व्यक्ति की कोरोना से हुई मौत
  • बीते 24 घंटे में 1052 लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट

बीते दिनों प्रदेश के जिलों में कोरोना के मामले

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में रविवार को कुल 1052 लोगों का कोरोना टेस्ट किया। इनमें से 56 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि बाकी लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना के नए मामलों में बिलासपुर में चार, चंबा में आठ, हमीरपुर में चार, कांगड़ा में 15, किन्नौर और कुल्लू में एक-एक, मंडी में 11, शिमला में एक, सिरमौर और सोलन में 5-5 और ऊना में एक नए मामले दर्ज किए गए।

प्रदेश के जिलों में सक्रिय मामले

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1869 हो गई है। बिलासपुर में 178, चंबा में 79, हमीरपुर में 288, कांगड़ा में 530, किन्नौर में 25, कुल्लू में 68, लाहुल-स्पीति 14, मंडी 291, शिमला में 112, सिरमौर में 105, सोलन में 73 और ऊना में 106 कोरोना के सक्रिय मामले रह गए हैं।

इसे भी पढ़े- Temple in Himachal: हिमाचल में एक ऐसा मंदिर जहां पति-पत्नी के एक साथ दर्शन करने पर हो सकता है तलाक

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular