Saturday, April 1, 2023
HomeDharmshalaअसम के राज्यपाल जगदीश मुखी ज्वालामुखी पहुंचे

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ज्वालामुखी पहुंचे

- Advertisement -

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ज्वालामुखी पहुंचे

  • मां ज्वाला देवी के दरबार मे शीश नवायाय मंदिर अधिकारियों ने चुनरी भेंट की

इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर (Famous Shaktipeeth Shri Jwalamukhi Temple) में शनिवार को असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी (Assam Governor Professor Jagdish Mukhi) परिवार सहित माता ज्वाला देवी के दरबार में शीश नवाने पहुंचे।

उन्होंने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के विधिवत दर्शन किए और मां ज्वाला से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने अकबर छत्र , अकबर नहर, शैय्या भवन, हवन कुंड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली।

मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह ठाकुर ने मां ज्वाला की चुनरी स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।

RELATED ARTICLES

Most Popular