इंडिया न्यूज़, धर्मशाला:
Civil Services Exam in Dharamshala: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 05 जून, 2022 को धर्मशाला में भी आयोजित होगी। ये जानकारी उपायुक्त कांगड़ा डॉ0 निपुण जिंदल ने उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सभागार में सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा सम्बन्धी तैयारियों को जायजा लेने के लिए आयोजित बैठक के दौरान दी।
उन्होने बताया कि आयोग द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 के धर्मशाला केन्द्र पर 825 उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा के लिए तीन केन्द्र जोकि रा0व0मा0 पाठशाला (छात्र) धर्मशाला, रा0व0मा0 पाठशाला (छात्रा) धर्मशाला तथा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में बनाए गये हैं। उन्होंने परीक्षा के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। (Civil Services Exam in Dharamshala)
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 गुरदर्शन गुप्ता, डीएसपी बलदेव दत्त, रा0व0मा0 पाठशाला (छात्र) धर्मशाला के प्राचार्य संजय कुमार, रा0व0मा0 पाठशाला (छात्रा) धर्मशाला की प्राचार्य सुमन पटियाल, राजकीय महाविद्यालय के अधीक्षक संजीव कटोच, डाकघर धर्मशाला से निरीक्षक विजय कुमार उपस्थित थे।
Civil Services Exam in Dharamshala
Read More : New Online Intekal Service : जमीन की रजिस्ट्री के साथ अपने आप हो जाएगा ऑनलाइन इंतकाल