Wednesday, June 7, 2023
HomeDharmshalaDalai lama: दलाईलामा को घोषणा के 64 साल बाद मिला रेमन मैग्सेसे...

Dalai lama: दलाईलामा को घोषणा के 64 साल बाद मिला रेमन मैग्सेसे अवार्ड

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Dalai lama, धर्मशाला: तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रदान किया गया। अवार्ड फाउंडेशन के सदस्यों ने मकलोडग़ंज स्थित निवास स्थान पर दलाई लामा से मुलाकात की। 14वें धर्मगुरु दलाईलामा ने मक्लोडगंज स्थित अपने आवास पर रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन के सदस्यों से यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस पुरस्कार की घोषणा 64 साल पहले ही हो गई थी। रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को एशिया का प्रीमियर पुरस्कार माना जाता है।

  • 14वें धर्मगुरु दलाईलामा को मिला रेमन मैग्सेसे अवार्ड
  • पुरस्कार की घोषणा 64 साल पहले ही हुई थी
  • रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रदान किया पुरस्कार

आज से करीब 64 वर्ष पहले यानी अगस्त, 1959 में धर्मगुरू दलाईलामा को पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी। उस दौरान उनके बड़े भाई ग्यालो थोंडुप ने फिलीपींस में धर्मगुरू दलाईलामा के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त किया था। तिब्बती समुदाय के वीरतापूर्ण संघर्ष में धर्मगुरू दलाईलामा के नेतृत्व के लिए इस पुरस्कार को प्रदान किया गया था। यह धर्मगुरू दलाईलामा का पहला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार था। धर्मगुरु दलाईलामा को जब यह पुरस्कार प्रदान किया गया था तो वे 24 वर्ष के थे। इस प्रकार वे इसकी स्थापना के बाद से इस पुरस्कार के सबसे कम उम्र के विजेता बन गए।

इसे भी पढ़े- Vitamin E Benefits: Vitamin E से आपकी त्वचा को मिलेंगे काफी फायदे, जानें कैसे?

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular