India news (इंडिया न्यूज़), Dharmshala, मैकलोडगंज: यूनेस्को की कलाकार गुईला कलारा केसौस ने मैकलोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात की। इस दौरान गुईला कलारा ने दलाईलामा को एक पुस्तक भी भेंट की। गुईला कलारा केसौस ने तिब्बत में तिब्बतियों के अधिकारों को लेकर दलाईलामा से चर्चा की। केसौस को वर्ष 2012 में यूनेस्को की तरफ से शांति यूनेस्को कलाकार के रूप में नामित किया गया था। वर्ष 2012 से गुईला दुनिया भर में मानवाधिकार के हनन होने को लेकर कला के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठा रही है।
- यूनेस्को की कलाकार गुईला कलारा ने दलाईलामा से की मुलाकात
- मैकलोडगंज में की मुलाकात
- मानवाधिकार के हनन को लेकर उठा रही हैं आवाज