Friday, June 2, 2023
HomeDharmshalaG-20 summit: जी-20 सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों ने हिमाचली उत्पादों में...

G-20 summit: जी-20 सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों ने हिमाचली उत्पादों में दिखाई रूचि

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), G-20 summit, धर्मशाला: हिमाचल के धर्मशाला में जी-20 सम्मेलन की बैठक में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान आने लगे हैं। इस दौरान जी-20 सम्मेलन विदेशी मेहमानों ने धर्मशाला टी गार्डन का भी दौरा किया। विदेशी मेहमानों ने चाय के बारे में जाना और स्थानीय लोगों के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई। यहां पर मेहमानों ने काफी देर तक समय बिताया। वहीं सरकार की ओर हिमाचली उत्पादों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। विदेशी मेहमानों ने खूब रुचि ली।

  • हिमाचल के धर्मशाला में जी-20 सम्मेलन के लिए आ रहे हैं विदेशी मेहमान
  • हिमाचली उत्पादों में विदशी मेहमान दिखा रहे हैं रुचि
  • मेहमानों ने चाय के बारे में ली जानकारी
  • स्थानीय लोगों के साथ क्लिक कराई तस्वीर

विदेशी मेहमानों मे की खरीदारी

डेलीगेट्स और उनके साथ परिजनों ने प्रदर्शनी के बारे में जानकारी के साथ-साथ खरीदारी भी की। आयोजन स्थल पर हथकरघा-हस्तकला से जुड़े उत्पादों को रखा गया है। आईएचबीटी पालमपुर और कृषि विश्वविद्यालय ने साइंस-प्रौद्योगिकी के नवाचार से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई थी। डीआरडीए कांगड़ा के स्टॉल पर मिशन धनवंतरि की तरफ से हर्बल उत्पाद तैयार किए गए हैं। उनमें प्रमुखता से तुलसी और कैमोमाइल आधारित उत्पाद हैं।

मेहमानों मे पसंद किया हिमाचली उत्पाद

स्थानीय एनजीओ की तरफ से गिलोय उत्पाद और कुल्लवी हस्तकला के ऊनी वस्त्रों को रखा गया है। डीआरडीए के स्टाल पर आचार, चटनी और पहाड़ी चुख आदि उत्पादों को रखा गया था। हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम के स्टॉल में हिमाचली हस्तशिल्प और हथकरघा को प्रदर्शित किया गया। यहां चंबा थाल, चंबा रुमाल, चंबा चप्पल के साथ अन्य हिमाचली उत्पादों को जी-20 विदेशी मेहमानों ने पसंद किया। विदेशी मेहमानों ने हिमाचली हस्तशिल्प और परंपरागत हस्तकला से सुसज्जित इन उत्पादों को पहनकर तस्वीरें भी क्लिक करवाई।

इसे भी पढ़े- Himachal: साइक्लिंग में जसप्रीत पॉल एक और उपलब्धि की हासिल, 10 हजार फीट की उंचाई पर साइकिल से पहुंचे मंडी

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular