Wednesday, June 7, 2023
HomeDharmshalaG-20 Summit: जी-20 के मेहमानों को हिमाचल की लोक संस्कृति से कराया...

G-20 Summit: जी-20 के मेहमानों को हिमाचल की लोक संस्कृति से कराया जाएगा रूबरू

- Advertisement -

G-20 Summit: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इस दौरान प्रदेश की ख्याति प्राप्त सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मांडव्य कला मंच के 11 लोक कलाकार हिमाचल के चयनित 74 कलाकारों के साथ 19 और 20 अप्रैल को जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को प्रदेश की लोक संस्कृति से रूबरू करवाएंगे। मांडव्य कला मंच के संस्थापक एवं प्रभारी कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि मंच के 11 कलाकार मंडी जनपद का प्रधान लोक नृत्य लुड्डी का आयोजन करेंगे। इसके साथ ही मेहमानों को हिमाचल के कलाकारों के साथ सामूहिक नृत्यमयी झलकी के दर्शन भी करवाएं जाएंगे।

  • हिमाचल प्रदेश में 19 और 20 अप्रैल को आयोजित होगा जी-20 सम्मेलन
  • धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा सम्मेलन
  • कई देश लेंगे हिस्सा

धर्मशाला पहुंची कलाकारों की टीम

मांडव्य कला मंच के कलाकर जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाना पहुंच गए हैं। धर्मशाला कालेज ऑडिटोरियम में हिमाचल की टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल कर रहे हैं। आपको बता दें कि 22 फरवरी को इन कलाकरों का चयन होने के बाद इन्होंने 22 और 26 से 31 मार्च तक शिमला के गेयटी थियेटर में इसको लेकर एक कार्यशाला में भी हिस्सा लिया था। इस दल ने राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह-2023 में प्रदेश से पहली बार कई प्रतियोगिताओं को जीतकर कर्तव्य पथ दिल्ली में हिस्सा लेकर नई प्रदेश का नाम बढ़ाया था।

इसे भी पढ़े- Coronavirus in himachal: हिमाचल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 56 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 1869 हुई

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular