Tuesday, March 28, 2023
HomeDharmshalaराजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में मनाया अंतराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में मनाया अंतराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस

- Advertisement -
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्र व छात्राऐं।

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में मनाया अंतराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस

  • प्रतियोगिता में 46 छात्रों ने भाग लिया लिया|
इंडिया न्यूज, चंबा (Chamba Himachal Pradesh)
अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में सोमवार को अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (International Biodiversity Day) मनाया गया। इस अवसर पर बुरांश इको क्लब प्रभारी सुनिता राणा के सहयोग से नारा-लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्र चिनार को पौधा लगाते हुए।
प्रतियोगिता में 46 छात्रों ने भाग लिया लिया, जिसमें वरिष्ठ वर्ग नारा-लेखन में आकाश प्रथम, अरविंद द्वितीय और स्पर्श तृतीय स्थान, जबकि चित्रकला में उदय प्रथम प्रॉजल द्वितीय और पुनीत तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में नारा-लेखन में श्याम, मृदुल और जितेन्द्र जबकि चित्रकला में अव्रित प्रथम रोहित द्वितीय और नरेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे।
अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
इस आयोजन में विशाल, शिवानी और भावना ने सहयोग दिया।
इंडिया न्यूज, चंबा
पाठशाला के प्रधानाचार्य जितेन्द्र जन्दरोटिया ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
RELATED ARTICLES

Most Popular