Thursday, June 1, 2023
HomeDharmshalaIPL 2023: हिमाचल के धर्मशाला में खेले जाने वाले आईपीएल मेचों के...

IPL 2023: हिमाचल के धर्मशाला में खेले जाने वाले आईपीएल मेचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), IPL 2023, धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मेचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। ये मैच 17 और 19 मई को खेले जाएंगे। मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट 750 रुपए में मिलेगा। दर्शकों ऑनलाइन टिकट बुक करते समय 9.44 फीसदी बुकिंग फीस देनी पड़ेगी। कंपनी की ओर टिकटों पर बुकिंग फीस रखी गई है। मैचों के लिए फ्रैंचाइची पंजाब किंग्स ने ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। इस बार मैच देखने के लिए सबसे महंगा टिकट 2,250 रुपए में मिलेगा। शुक्रवार को शाम 5:00 बजे पेटीएम पर धर्मशाला में होने वाले मैचों के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई।

  • हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले आईपीएल के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू
  • 17 और 19 मई को होगा मैच
  • सबसे सस्ता टिकट 750 रुपए का होगा
  • सबसे महंगा टिकट 2,250 रुपए का होगा

टिकट की हार्ड कॅापी लेनी जरूरी

आईपीएल मैच देखने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों को मैच से पहले स्टेडियम के बाहर लगे काउंटर से टिकट की हार्ड कॅापी लेनी होगी। ऑनलाइन टिकट में सबसे सस्ता टिकट 750 रुपए का होगा। स्टेडियम के मैदान में दो स्टैंड होंगे। वहीं, 850 रुपए के भी दो स्टैंड होंगे। एक हजार वाले टिकट के तीन स्टैंड, 1,200 रुपये वाले टिकट के चार और 2,250 रुपये वाले टिकट के दो स्टैंडों पर दर्शकों को स्थान दिया जाएगा।

मई में स्टेडियम के बाहर भी लगेगा टिकट काउंटर

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि टिकटों की बुकिंग 15 अप्रैल हो होनी थी लेकिन तकनीकी कारणों के चलते नहीं हो सकी। शुक्रवार को शाम 5:00 बजे से टिकट की बिक्री शुरू कर दी गई है। क्रिकेट देखने वाले दर्शक 17 और 19 मई को होने वाले मैचों को देखने के लिए टिकट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। वहीं, मई में स्टेडियम के बाहर भी टिकट काउंटर को स्थापित किया जाएगा। जहां पर टिकटों के साथ ऑनलाइन बुक किए गए टिकट की हार्ड कॅापी भी मिलेगी।

इसे भी पढ़े- Himachal weather: हिमाचल में हुआ हिमस्खलन, कई जगहों पर सड़के बंद

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular