Friday, June 2, 2023
HomeचुनावMC Shimla Election: बीजेपी ने ईवीएम पर उठाया सवाल, चुनाव चिन्ह प्लेसमेंट...

MC Shimla Election: बीजेपी ने ईवीएम पर उठाया सवाल, चुनाव चिन्ह प्लेसमेंट बदलने का लगाया आरोप

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), MC Shimla Election, शिमला:

बीते दिन हिमाचल प्रदेश में नगर निगम शिमल (MC Shimla Election)  के लिए चुनाव संपन्न हो गया, लेकिन पार्टियों की तरह से चुनाव में गड़बड़ी को लेकर आरोप प्रत्यारोप जारी है। बीजेपी की तरफ से ईवीएम को लेकर सावाल उठाया गया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कंगनाधर और छोटा शिमला में पार्टी प्रत्याशियों और चुनाव चिन्ह का प्लेसमेंट बदलने की शिकायत की है। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने बीजेपी की शिकायत को खारिज कर दिया है।

  • हिमाचल में संपन्न हुआ शिमला नगर निगम का चुनाव
  • 58.97 फीसदी हुआ मतदान
  • 4 मई को आएगा परिणाम

मतदाताओं में दिखा उत्साह

प्रदेश में भारी बारिश होने के बावजूद मतदाताओं ने अधिक संख्या में वोट किया। वहीं, पहली बार वोट डाल रहे वोटरों में काफी उत्साह देखा गया। पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा वोट पड़े। पिछली बार 57.08 फीसदी वोट डाले गए थे, जबकि इस बार 58.97 फीसदी मत पड़े, जो पिछली बार की अपेक्षा करीब 1.89 फीसदी अधिक है। 34 वार्डों से कुल 102 प्रत्याशी ने अपनी किस्मत अपनाई है। गुरुवार को छोटा शिमला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में गुरुवार सुबह 10:00 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी।

कांग्रेस अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए ईवीएम में कर रहा गड़बड़ी- राजीव बिंदल

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए ईवीएम में गड़बड़ी कर रहा है कांग्रेस सरकार अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए बीजेपी के प्रत्याशी और चुनाव चिन्ह को बदलने का काम किया है।  उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मंगलवार सुबह राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के स्क्रीनशॅाट और रिपोर्ट को डाउनलोड किया। जिसमें बार्ड नंबर 28 छोटा शिमला में बीजेपी के उम्मीदवार संजीव चौहान वाला चिन्ह पहले नंबर पर था, जिसे बदलकर दूसरे नंबर पर कर दिया गया, जो शर्मशार है।

इसे भी पढ़े- Himachal Weather: हिमाचल के शिमला में तेज बारिश, 8 मई तक…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular