Friday, June 2, 2023
HomeहमीरपुरHamirpur news: हमीरपुर में स्लेटपोश मकान में लगी आग

Hamirpur news: हमीरपुर में स्लेटपोश मकान में लगी आग

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Hamirpur news, हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोहल के तहत आने वाले डलयाहू गांव में गुरुवार की सुबह स्लेटपोश मकान में आग लग गई। आग लगने से घर के अंदर रखी लकड़ी का सामान और कीमती लकड़ी समेत अन्य जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवार को करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग लगने का सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है।

  • हिमाचल के हमीरपुर में लगी आग
  • स्लेटपोश मकान जलकर राख
  • पीड़ित परिवार को करीब दो लाख रुपए का हुआ नुकसान

गुरुवार की सुबह लगी आग

जानकारी के मुताबिक डलयाहू गांव में आग की घटना गुरुवार की सुबह करीब चार बजे की आसपास हुई। आग लगने से घर के ऊपर लपटें उठने लगी थी जिसको देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। घर में रखे कई सामान आग की चपेट में आ गए।

करीब दो लाख का हुआ नुकसान

हमीरपुर जिले में लगी आग में करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना है। खर के अंदर परिवार का कोई भी सदस्य नहीं सो रहा था वरना किसी की जान को भी नुकसान हो सकता था।

इसे भी पढ़े- Himachal politics: डिप्टी सीएम का बीजेपी पर निशाना, बोले- हार से…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular