Friday, June 9, 2023
HomeहमीरपुरHamirpur news: एचपी शिवा प्रोजेक्ट की प्रगति देखने खेतों में पहुंचे डीसी...

Hamirpur news: एचपी शिवा प्रोजेक्ट की प्रगति देखने खेतों में पहुंचे डीसी हेमराज बैरवा

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़): Hamirpur news, हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों को नया रूप दिया जा रहा है। जिले के विभिन्न विकास खंडों में उद्यान विभाग द्वारा एचपी शिवा परियोजना चलाई जा रही है। इस परियोजना की वस्तुस्थिति जानने तथा जमीनी स्तर पर इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की प्रगति को देखने के लिए उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने गुरुवार को स्वयं किसानों-बागवानों के खेतों में जा पहुंचे।

उन्होंने परियोजना के तहत विकसित किए जा रहे भोरंज विकास खंड के गांव परोल के क्लस्टर का दौरा किया तथा वहां लगभग 8 हैक्टेयर भूमि पर लगाए गए मौसंबी के बागीचे का निरीक्षण किया। इस दौरान उद्यान विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा स्थानीय किसानों-बागवानों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि परियोजना के प्रारंभिक दौर में इस क्लस्टर में उत्साहजनक परिणाम दिख रहे हैं।

किसान समर्पण की भाव से कर रहे हैं मेहनत- उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि अगर सभी किसान-बागवान मेहनत और समर्पण भाव से कार्य करें तो यह क्लस्टर हिमाचल प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए एक मॉडल बनकर उभर सकता है। उन्होंने कहा कि इस क्लस्टर के अंतर्गत 60 किसानों की भूमि पर मौसंबी की विभिन्न प्रजातियों के लगभग साढे आठ हजार पौधे लगाए गए हैं । उपायुक्त ने बागवानों से आग्रह किया कि वे सिर्फ विभाग पर आधारित न रहें, बल्कि प्रत्येक पौधे को अपना पौधा समझकर उसकी सही देखभाल करें।

इसे भी पढ़े- Shimla news: राजेश शारदा की अध्यक्षता में हुई भाजपा शिमला मंडल…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular