Tuesday, May 30, 2023
HomeहमीरपुरHimachal news: इंद्रदत्त ने सभी अधिकारियों को विकास कार्यों को निर्धारित अवधि...

Himachal news: इंद्रदत्त ने सभी अधिकारियों को विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में करने के दिए निर्देश

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़): Himachal news, हिमाचल प्रदेश: विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने गुरुवार को मेहरे विश्राम गृह में जलशक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बड़सर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की। इंद्र दत्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

विकास कार्यों में न हो देरी

विधायक इंद्र दत्त ने अधिकारियों से कहा कि दोनों विभागों से संबंधित विकास कार्यों में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। ये सभी कार्य निर्धारित अवधि के भीतर पूरी होने चाहिए, ताकि क्षेत्रवासियों को इनका लाभ मिल सके। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बजट की कोई कमी नहीं है। क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं एवं विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जा रहा है।

कार्यों को पूरा करवाना अधिकारियोें की जिम्मेदारी

इंद्र दत्त में कहा कि प्रदेश कार्यों को समय से संपन्न किया जाए। सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करवाना संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विधायक ने अधिकारियों से एक-एक विकास कार्य की ताजा स्थिति की जानकारी ली तथा इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े- Shimla news: ओखरू स्कूल में मिशन लाइफ के तहत आयोजित किया…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular