Saturday, April 1, 2023
HomeHamirpurHimachal Pradesh: पार्टी की हार के बाद बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल...

Himachal Pradesh: पार्टी की हार के बाद बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र

- Advertisement -

 

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। प्रदेश में कांग्रेस ने जीत दर्ज करके सरकार बनाई है। वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के नेता वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने शुक्रवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दो अलग-अलग पार्टियां हैं. बीजेपी जनता के लिए काम करती है और कांग्रेस केवल अपने लिए काम करती है।

प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में पार्टी की जिला इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार से निराश नहीं होने के लिए कहा और उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस हार को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करके पूरा करने की बात कही। कार्यकर्ताओं को जोश के साथ काम करने की भी अपील की।

इसे भी पढ़े- Himachal Pradesh: हिमाचल सरकार ने विधायक निधि के बाद उपायुक्तों के अनुदान को रोका

कार्यकर्ताओं को हार पर आत्ममंथन करना चाहिए- प्रेम कुमार

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा “टूटे दिल के साथ कोई खड़ा नहीं हो सकता और छोटे दिमाग से कोई बड़ा नहीं हो सकता।” उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को विधानसभा में मिली हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि हार के कारणों पर आत्ममंथन करना चाहिए कि हम और क्या बेहतर कर सकते थे और हमसे क्या कमी रह गई। निराशा को छोड़कर संकल्प के साथ फिर से पार्टी को मजबूत करने की दिशा में तैयार हो जाना चाहिए।

बीजेपी को विधानसभा के चुनाव में करना पड़ा था हार का सामना

दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता जिला बीजेपी अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने किया। बैठक के दौरान प्रेम कुमार ने कहा कि आने वाले समय में हमीरपुर प्रदेश के मिसाल बनेगा और सभी को प्रेरणा देगा। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों में से बीजेपी सिर्फ 25 सीटों पर ही जीत दर्ज करने में सफल रही। वहीं कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रदेश में सरकार बनाई, जबकि 3 सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की।

इसे भी पढ़े- Dalai Lama: 12 साल सुरक्षा में तैनात दलाई लामा का वफादार डूका 1550 रुपये में हुआ नीलाम

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular