Saturday, March 25, 2023
HomeHamirpurएचआरटीसी की दो बसें नगर पंचायत भोटा में आपस में टकराई, कई...

एचआरटीसी की दो बसें नगर पंचायत भोटा में आपस में टकराई, कई यात्री घायल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, हमीरपुर, (HRTC Two Buses) : हिमाच प्रदेश के हमीरपुर जिले में एचआरटीसी की दो बसें नगर पंचायत भोटा में आपस में टकरा गईं। जिससे दोनों बसों के चालक सहित बस में सवार 4 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल भोटा में भर्ती करवाया गया है।

नारायण नगर भोटा में दोनों बसों की हुई टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो की बस हरिद्वार से बस स्टैंड हमीरपुर आ रही थी, जबकि नालागढ़ डिपो की बस हमीरपुर से चंडीगढ़ जा रही थी। इस दौरान नारायण नगर भोटा में दोनों बस आपस में टकरा गई। जिससे यह दुर्घटना हुई। इस मामले में एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उप मंडलीय प्रबंधक हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया कि भोटा में दो बसों में टक्कर हुई है, जिसमें 6 लोग घायल हैं।

 

ALSO READ : देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी घर नहीं, बूथ पर पहुंचकर करेंगे मतदान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

RELATED ARTICLES

Most Popular