Wednesday, June 7, 2023
HomeहमीरपुरMotivational speaker: मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी हमीरपुर में आध्यात्मिक परिवार को करेंगी संबोधित

Motivational speaker: मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी हमीरपुर में आध्यात्मिक परिवार को करेंगी संबोधित

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Motivational speaker, हमीरपुर: पुलिस ग्राउंड हमीरपुर में ब्रह्मकुमारी इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी आज आध्यात्मिक परिवार को संबोंधित करेंगी। यह जानकारी देते हुए संस्थान हमीरपुर की वक्ता सुनीता ने बताया कि इस समागम में करीब 5 हजार ब्रह्मकुमारी आध्यात्मिक परिवार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और समूचे हिमाचल से अनुयाई शामिल होंगे।

  • इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी आध्यात्मिक परिवार को करेंगी संबोधित
  • हमीरपुर में करेंगी संबोधित
  • करीब 5 हजार ब्रह्मकुमारी आध्यात्मिक परिवार होंगे शामिल

सुखद जीवन जीने का दिया जाता है ज्ञान- सुनीता

केंद्र प्रवक्ता ब्रह्मकुमारी सुनीता ने बताया कि इससे पूर्व ब्रह्मकुमारी शिवानी हमीरपुर में ब्रह्मकुमारी आध्यात्मिक केंद्र का उद्घाटन भी करेंगी। इस आध्यात्मिक मत में सुखद जीवन जीने का ज्ञान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इंसान आज बिना मंजिल की दौड़ में शामिल है। जिसका उसके जीवन में कोई लाभ मिलना कतई भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि एक सार्थक जीवन के लिए आध्यात्मिक सोच होना बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़े- Wedding rituals in himachal: हिमाचल में शादी की अजीब रस्में, बारात में नहीं जाता है दूल्हा, जानिए कौन लेता है सात फेरे?

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular