India news (इंडिया न्यूज़), Hair care Tips: बालों का रोल फैशन और स्टाइल के मामले में बेहद जरुरी होता है। ऐसे में फ्रिज़ी बाल सभी प्रकार के बालों के लिए समस्या बन जाती है, चाहें वो कर्ली हो या फिर स्ट्रेट हो। वैसे तो आप जानते ही हैं की सभी महिलाओं को ज्यादातर स्ट्रेट और सिल्की बाल पसंद आते है। तो चालिए आपको अपने बालों के फ्रिजीपन को मैनेज करने के लिए कुछ टिप्स बताते है।
कर्ली बाल
ज्यादातर कर्ली बाल फ्रिजी होते हैं। जिस वजह से उन्हें मैनेज करना बिल्कुल आसान नहीं होता है। तो ऐसे में उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। क्योंकि इनकी बनावट के वजह से ये एक दूसरे से उलझते ज्यादा है। इन्हें अल्कोहल और सल्फेट्स वाले प्रोडक्टस से बचना चाहिए, क्योंकि इस तरह के प्रोडकट्स बालों की नेचुरैलिटी छीन लेते है। फिर इसी वजह से ड्राई और फ्रिजी हेयर की प्रॉब्लम हो जाती है। तो आप हमेशा ऐसे बालों के लिए मॉइस्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर चुने।
लहराते बाल
स्ट्रेट और कर्ली बालों की अपेक्षा लहराते बाल ज्यादा गिरते हैं। इसके उलझने का खतरा इसकी बनावट कि वजह से ज्यादा होता है। इसलिए ऐसे बालों को मैनेज करने के लिए माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का यूज करें। चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
स्ट्रेट हेयर
अगर आपके बाल स्ट्रेट भी हैं तो उन्हें भी अच्छी तरह से मैनेज करें और उन पर माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। वहीं ड्राईनेस और फ्रिजीनस या फिर उलझने से रोकने के लिए उन पर हल्का सा हेयर ऑयल या फिर सीरम लगाएं।