Thursday, June 1, 2023
HomeHealthHamirpur news: विधायक राजेंद्र राणा बोले- अस्पताल में रोगियों को मिले बेहतर...

Hamirpur news: विधायक राजेंद्र राणा बोले- अस्पताल में रोगियों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़): Hamirpur news, हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर विधानसभा से विधायक राजेंद्र राणा ने गुरुवार को सिविल अस्पताल सुजानपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल सुजानपुर में रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है। आने वाले दिनों में 50 बेड की क्षमता वाले इस सिविल हस्पताल को 100 बेड की क्षमता वाला हस्पताल बनाया जाएगा इसके लिए प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधिवत घोषणा की है।

विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

विधायक राजेंद्र राणा ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में रोगियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की इसके साथ-साथ यहां पर कार्यरत डॉक्टरों को अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को क्या-क्या और असुविधाएं हैं इसको लेकर भी जानकारी प्राप्त की। राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है।

रोगियोें को मिले सभी सुविधाएं- राजेंद्र राणा

विधायक ने सिविल अस्पताल पहुंचकर प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर रोगियों का हाल-चाल जाना और ओपीडी रजिस्टर भी चेक किया। राज्य सरकार की ओर से रोगियों को मिलने वाली निशुल्क दवाइयों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार ने तमाम बातों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका सीधा लाभ रोगियों को मिले इसके लिए अस्पताल प्रशासन लगातार काम कर रहा है।

इसे भी पढ़े- Himachal news: इंद्रदत्त ने सभी अधिकारियों को विकास कार्यों को निर्धारित…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular