Saturday, April 1, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशHimachal news: धर्मशाला में नहीं होगा भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट, जानिए कहा होगा टेस्ट...

Himachal news: धर्मशाला में नहीं होगा भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट, जानिए कहा होगा टेस्ट मैच

- Advertisement -

 

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच को इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। मैच को शिफ्ट करने का फैसला स्टेडियम की आउटफील्ड तैयार नहीं हो पाने के चलते लिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमों के बीच 9 फरवरी से बॅार्डर-गावस्कर ट्रॅाफी सीरीज शुरू हो चुकी है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में ड्रेनेज के लिए सब एयर सिस्टम लगाने और मैदान की आउटफील्ड तैयार करने के बाद इंग्लैंड से मंगवाई गई राई घास के बीज को डाला गया था। स्टेडियम के कुछ हिस्सों में घास उग गई थी लेकिन कुछ जगह बीज अंकुरित न होने से खास नहीं निकली थी। बाद में फील्ड को तैयार कर रही कंपनी दोबारा घास के बीज को डाला था।

इसे भी पढ़े- Himachal Pradesh: प्रदेश में एड्स के मामलों में गिरावट, जानिए देश में किस स्थान पर है हिमाचल प्रदेश

बीसीसीआई के मुख्य पिच क्यूरेटर ने पिच का किया था निरीक्षण

बीसीसीआई के मुख्य पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने तीन फरवरी को धर्मशाला स्टेडियम की पिच को लेकर स्टेडियम का निरीक्षण किया था। उन्होंने आउटफील्ड के बारे में अगले दिन बीसीसीआई को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद बीसीसीआई के सेंट्रल जोन के मुख्य पिच क्यूरेटर तपसी चटर्जी ने स्टेडियम को दौरा कर आउटफील्ड का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान पाया गया कि 30 यार्ड एरिया में कम घास उगने को लेकर चिंता जताई गई थी। इन्हीं सब कारणों के चलते मैच को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है।

इस दिन से शुरू हुआ था स्टेडियम का काम

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 16 मई 2022 पुरानी आउटफील्ड को उखाड़ा गया था। इसके बाद नई आउटफील्ड को बनाने का काम शुरू हुआ था। स्टेडियम में अभी आधे आउटफील्ड को ही उखाड़ने का काम हुआ था तभी प्रधानमंत्री की देश के राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई थी, जिसके चलते जून में 15 दिन स्टेडियम में काम बंद रहा। जुलाई में बरसात के चलते काम बंद रहा, लेकिन अभी तक दो महीना बीत जानें के बाद भी स्टेडियम में घास ठीक तरह से नहीं उग पाई है।

इसे भी पढ़े- Himachal News: 60 दिन बाद भी नहीं थमा सीमेंट ढुलाई का विवाद, ट्रक ऑपरेटर कर रहे किराया बढ़ाने की मांग

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular