इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: जिला मंडी के लडभड़ोल क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यह हादसा गोलवां के पास हुआ है। इस हादसे में यात्रियों से भरे एक ट्रैवलर के रास्ते में चलते हुए ही ब्रेक फेल हो गए जिसके कारण ट्रैवलर पहाड़ी के जा टकराया। ट्रैवलर के भीतर सवार सभी लोगों को हादसे के दौरान चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक गाड़ी के भीतर 13 लोग सवार थे।
गाड़ी की ब्रेक फ़ैल होने कारण टकराई पहाड़ी से
जानकारी के अनुसार, सभी लोग ट्रैवलर में सवार होकर जोगिंद्रनगर के बनोह से सिमसा माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, जब गोलवां के पास आकर ट्रैवलर के चालक को पता लगा कि उसकी गाड़ी की ब्रेक फेल हो गए है। ड्राइवर ने सभी यात्रियों की जान बचाने के लिए गाड़ी को सामने आई पहाड़ी में जा मारा।
चालक के इसी कदम के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे को देखते ही आस-पास के लोगों द्वारा सभी घायलों को तुरंत लडभड़ोल अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।