Saturday, March 25, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशकुल्लू के डोभी में पैराग्लाइडर क्रैश होने से 2 की मौत

कुल्लू के डोभी में पैराग्लाइडर क्रैश होने से 2 की मौत

- Advertisement -

कुल्लू के डोभी में पैराग्लाइडर क्रैश होने से 2 की मौत

इंडिया न्यूज, Kullu (Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले (Kullu Dobhi) के डोभी में बुधवार को एक पैराग्लाइडर क्रैश (paraglider crash) हो गया जिसमें 2 लोगों की मौत (2 killed) हो गई है। इनमें पर्यटक और पायलट शामिल हैं।

इनकी पहचान पैराग्लाइडर पायलट कृष्ण गोपाल और पर्यटक आदित्य निवासी अंबाला कैंट (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पैराग्लाइडिंग टेक आफ साइट से उड़ान भरने के 2 मिनट बाद ही क्रैश हो गया। बताया जाता है कि इस दौरान मौसम एकदम खराब हुआ और तेज हवा चलने लगी।

इस कारण पायलट और पर्यटक वहीं गिर गए। इस हादसे में पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया।

पायलट को गंभीर अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया था लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। क्षेत्रीय अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस भर्ती का पेपर 3 जुलाई को

Connect With Us : Twitter | Facebook

RELATED ARTICLES

Most Popular