इंडिया न्यूज़, धर्मशाला
धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation) के वार्ड नंबर 1-8 व 9-17 में दिनांक 6 व 7 मई को विशेष वार्ड सभा का आयोजन किया जा रहा है। ये जानकारी आयुक्त नगर निगम धर्मशाला प्रदीप कुमार (Municipal Corporation Dharamshala Pradeep Kumar) ने दी।
उन्होने बताया कि इसमें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) के तहत 1.4. 2022 को 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए सार्वभौमिक कवरेज के सन्दर्भ बारे की जाएगी।
पंजीकरण की हो घर पर सुविधा
सभी ऐसे पात्र वृद्ध व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष या इस से अधिक है को बिना किसी आय सीमा के सामाजिक पेंशन के दायरे में लाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।केवल वही व्यक्ति इसके अपात्र हैँ जहां कोई सरकारी सेवानिवृत्ति पेंशन भोगी हो या करदाता हो।
आप सभी पात्र परिवार निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर विशेष वार्ड सभा में अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक व राशन कार्ड की कॉपी सहित उपस्थित होकर पंजीकरण कहां करवाना सुनिश्चित करें ताकि सभी पात्र नागरिकों को का पंजीकरण घर द्वार पर ही सुनिश्चित किया जा सके।