Tuesday, May 30, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशDalai Lama: बच्चे के साथ वीडियों वायरल होने पर चीनी मीडिया के...

Dalai Lama: बच्चे के साथ वीडियों वायरल होने पर चीनी मीडिया के खिलाफ तिब्बती समुदाय ने निकाली विरोध रैली

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़) हिमाचल: तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा Dalai Lama का बच्चे के साथ कथित वायरल वीडियो मामले में तिब्बती समुदाय के विभिन्न संगठनों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को दलाई लामा के समर्थन में पड्डल मैदान से लेकर ऐतिहासिक सेरी मंच तक चीनी मीडिया के खिलाफ विरोध रैली निकाली। मंडी शहर में भारत तिब्बती मैत्री संगठन ने धर्मगुरु दलाईलामा पर सवाल खड़े करने वालों को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने दलाईलामा के खिलाफ चीन की साजिशों पर भी कई सवाल खड़े किए।

कथित वीडियो अलग तरीके से प्रेषित किया- विशाल ठाकुर

उन्होंने कहा कि चाइनीज मीडिया द्वारा दलाईलामा के खिलाफ जो साजिश रची जा रही हैं वो सही नहीं हैं। भारतीय तिब्बती मैत्री संघ के उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह से चाइनीज मीडिया द्वारा धर्मगुरु दलाईलामा औऱ बच्चे के कथित वीडियो को अलग तरीके से प्रेषित किया गया उसके खिलाफ आज मंडी में भारत तिब्बती मैत्री संघ चाइनीज मीडिया के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर रहा हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों धर्मगुरु दलाईलामा और बच्चे की कथित रूप से किस करने की वीडियो वायरल हुई थी। दलाईलामा के अनुयायियों का कहना है ये वीडियो जब बनी थी उस वक्त मौके पर सैकड़ों अनुयायियों समेत उस बच्चे के परिजन भी मौजूद थे, और ये एक शिष्टाचार भेंट थी। बावजूद इसके वीडियो को दलाईलामा के विरोधियों ने इसलिए अधिक प्रचारित किया ताकि उनकी छवि धूमिल हो। इसी के मद्देनजर सभी निर्वासित तिब्बती और दलाईलामा के अनुयायी उनके समर्थन में उतर आए हैं।

ये भी पढ़ें- Shimla: कालका-शिमला ट्रेन में शामिल किए जाएंगे विस्टाडोम कोच, पहाड़ों की खूबसूरती को निहार सकेंगे यात्री

RELATED ARTICLES

Most Popular