Friday, June 2, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशAnurag Thakur: अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम पहुंचे प्रकाश सिंह बादल...

Anurag Thakur: अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम पहुंचे प्रकाश सिंह बादल के घर, कहा- उनका जाना एक युग का अंत

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़) Himachal: सुचना प्रसारण केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धुमल पंजाब के बटिंडा के बादल गांव में पंजाब के पूर्व सीएम स्वर्गीय प्रकाश सिंह बदल के गांव पहुंचे । वहां उन्होंने प्रकाश सिंह बादल के श्रद्धांजली अर्पित की इसके साथ ही उनके परीवारों जनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की। मालूम हो कि 25 अप्रैल के अकाली दल के सिरोमणि प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की उम्र में निधर हो गया था।

इन मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल जी का जाना एक युग का अंत है। उन्होंने उसूलों से कभी समझौता नहीं किया। बादल साहब राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष रहे है। उन्होंने कहा कि उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर समाज की भलाई व लोगों के कल्याण के लिए काम किया।

बादल साहब और धूमल के बीच संबंध का हिमाचल को लाभ मिला- अनुराग ठाकुर

उन्होंने कहा कि बादल साहब और धूमल के बीच राजनैतिक के साथ-साथ पारिवारिक संबंध भी रहे। जिसका हिमाचल को भरपूर लाभ मिला। उन्होंने कहा कि एक बड़े भाई के तौर पर बादल साहब ने धूमल को अपना पूरा स्नेह दिया और ऐसे कई छोटे बड़े निर्णय लिए जो हिमाचल के विकास में बहुत काम आए। आज भले ही बादल साहब हमारे बीच नहीं हैं मगर उनके आदर्श उनके उसूल सदैव हम सब का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Vikramaditya Singh: सभी नेता अपने नाम पर निगम चुनाव लड़े,  PM मोदी के चेहरे का ना करें इस्तेमाल

RELATED ARTICLES

Most Popular