इंडिया न्यूज, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र (Himachal Budget Session) का तिसरा दिन भी वॉकआउट की भेंट चढ़ गया। विपक्ष ने विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया। विधानसभा मे सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने थी, उससे पहले ही बीजेपी विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए। बीजेपी विधायकों ने संस्थानों को बंद करने के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
- विपक्ष ने की विधानसभा के बाहर नारेबाजी
- दो मिनट के भीतर विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट
- संस्थानों को बंद करने के खिलाफ विपक्ष की नारेबाजी
विपक्ष ने दो मिनट के भीतर किया सदन से वॉकआउट
बीजेपी के विधायकों को नारेबाजी करता देख कांग्रेस के विधायक भी आक्रोश में आ गए। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने भी बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने करनी शुरू कर दी। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने वाली थी, लेकिन बीजेपी के विधायकों ने सदन में जाने के बाद दो मिनट के भीतर ही वॉकआउट कर लिया।
सरकार की ओर से विपक्ष के व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव
विधायकों ने सीएम कार्यालय के बाहर भी हंगामा किया। विधायकों ने ताले लगी सांकल कंधे पर उठाकर विरोध किया। इस वक्त विधायक निंदा प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं। संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बीजेपी के सदस्यों पर सरकार के ऊपर दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए सरकार की ओर से विपक्ष के व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव लाए। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने निंदा प्रस्ताव का समर्थन करते हुए विपक्ष से संयम बरतने का आग्रह किया।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने की तैयारी में देवभूमि सवर्ण संगठन