Tuesday, June 6, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशHimachal: उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने IGMC में आग लगने के बाद घटनास्थल...

Himachal: उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने IGMC में आग लगने के बाद घटनास्थल का किया दौरा

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Himachal: उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नये ओपीडी भवन के कैफेटेरिया में आग लगने की घटना के उपरांत घटनास्थल का दौरा कर महाविद्यालय प्रशासन से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ विधायक भवानी सिंह पठानिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान, आईजीएमसी की प्रधानाचार्य डॉ. सीता ठाकुर सहित चिकित्सा महाविद्यालय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी थी आग

उन्होंने बताया कि आरंभिक सूचना के अनुसार IGMC के नये ओपीडी भवन के सबसे ऊपरी मंजिल में संचालित कैफेटेरिया में रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगने की यह घटना पेश आई है। उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त होते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरन्त अग्निशमन विभाग को सूचित किया और इससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

IGMC अस्पताल में सुबह लगी थी आग

मालूम हो कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में आज सुबह 9:30 बजे के करीब भीषण आग लग गई थी। ये आग आईजीएमसी के टॉप फ्लोर में लगी थी।

ये भी पढे़ं- MC shimla election: शिमला नगर निगम में प्रचार पर उतरे सीएम सुक्खू, कहा- “पार्षद रह चुका, समस्याओं से हूं भली-भांति परिचित”

RELATED ARTICLES

Most Popular