Friday, June 9, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशHimachal: डिप्टी सीएम ने चंबा जिले के पंचायतों को दि बड़ी सौगात,...

Himachal: डिप्टी सीएम ने चंबा जिले के पंचायतों को दि बड़ी सौगात, ₹56 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का किया लोकार्पण

- Advertisement -

Indai News(इंडिया न्यूज़) Himachal: चंबा जिला के उपमंडल सलूणी की 20 पंचायतो के 70 गांव 486 बस्तियों के लोगों को अब गर्मी , सर्दी व बरसात में पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। उपमंडल सलूणी में जल शक्ति विभाग की करोड़ों रुपए की नई पेयजल योजना बनकर तैयार हो गई , यह योजना 56 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस पेयजल योजना का हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सलूणी पहुंचकर लोकार्पण किया।

  • उपमुख्यमंत्री ने 20 पंचायतों के लोगों को दी बडी सौगात
  • 20 पंचायतों के हजारों लोगों की बुझेगी प्यास
  • 62 स्टोरेज टैंकों में 32 लाख लीटर पानी होगा स्टोर

योजना के शुरू होने से अब 20 पंचायतों की करीब 30 हजार आबादी को लाभ मिलेगा । हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सलूनी उपमंडल में करोड़ों रुपए की लोगों को यह बड़ी सौगात सौंपी है। एक हजार करोड़ के कार्य सरकार द्वारा जलशक्ति विभाग के माध्यम से एक वर्ष में जिला चम्बा में किए जाएंगे।यह बात प्रदेश उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सलूणी में 56 करोड़ की लागत से तैयार हुई पेयजल योजना के लोकार्पण के मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।

सरकार ने हर एक घर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करवाई- अग्निहोत्री

उन्होंने कहा कि डलहौज़ी विधानसभा में पौने चार सौ करोड़ के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का पानी बोतलों में बेचा गया, लेकिन प्रदेश की सरकार अब हर एक घर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के काम करने के लिए आई है, राज करने के लिए नहीं। उन्होंने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि डलहौज़ी विधानसभा में जो भी बड़ी कार्य योजनाएं चली हैं उन्हें एक वर्ष के भीतर पूर्ण करवाया जाए। उन्होंने भलेई माता मंदिर के लिए 8 करोड़ की पेयजल व सीवरेज के लिए मौके पर ही स्वीकृति प्रदान कर दी है।साथ ही गढ़ माता मंदिर के लिए 25 लाख की धनराशि देने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें- लाहौल स्पीति: जिला प्रशासन ने लिया बरालाचा दर्रा सड़क मार्ग का जायजा, 1 हफ्ते के भीतर हलके वाहनों के लिए खोला जाएगा मार्ग

RELATED ARTICLES

Most Popular