Saturday, April 1, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशHimachal News: क्रिकेटर डेविड वॉर्नर धर्मशाला (Dharamshala) में खेलेंगे आईपीएल, पूरा करेंगे...

Himachal News: क्रिकेटर डेविड वॉर्नर धर्मशाला (Dharamshala) में खेलेंगे आईपीएल, पूरा करेंगे सपना

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh): हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala) में खेलने के अपने सपने को साकार करने के लिए राह की तैयारी आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने कर ली है। आस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने एक इंस्ट्रा पोस्ट पर धर्मशाला स्टेडियम पर खेलने कि बात बताई थी। बता दे कि आगामी आईपीएल के मैचों में क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को धर्मशाला के स्टेडियम पर खेलने का अवसर मिलेंगा।

  • धर्मशाला के स्टेडियम में खेलना डेविड वॉर्नर का सपना
  • आईपीएल में बतौर कप्तान खेलेंगे धर्मशाला में मैच
  • इंस्ट्रा पोस्ट में धर्मशाला स्टेडियम को बताया था अपना पसंदीदा

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होगे डेविड वॉर्नर


बता दे कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे ऋषभ पंत के गंभीर चोटिल होने के बाद अब डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होगे। ये मौका डेविड वॉर्नर के लिए इस लिए भी खास होगा, क्योंकि वो बतौर कप्तान अपने पसंदीदा मैदान में उतरकर दम दिखाएंगे। बता दें कि जनवरी में आस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारत के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने से पहले धर्मशाला स्टेडियम की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए अपने इंस्टा फॉलोअर्स से स्टेडियम की लोकेशन के बारे में पूछा था।


फोटो शेयर कर बताया था पसंदीदा स्टेडियम


वहीं इससे पहले भी वॉर्नर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर धर्मशाला स्टेडियम को अपना पसंदीदा स्टेडियम बताया चुके है। साफ है कि आस्ट्रेलिया-भारत के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक मैच धर्मशाला स्टेडियम में प्रस्तावित होने को लेकर वह उत्सुक थे। लेकिन, एक मार्च पर होने वाले इस टेस्ट मैच को आउट फील्ड ठीक न होने के चलते क्रिकेट मैच को धर्मशाला से इंदौर के होलकर स्टेडियम के लिए शिफ्ट कर दिया गया था। बता दे कि 17 माई को दिल्ली कैपिटल्स का मैच किंग्स इलेवन के साथ होगा।

इसे भी पढ़े-
Himachal weather: हिमाचल में बिगड़ा मौसम का मिजाज, जिले के कई इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular