Tuesday, May 30, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशHimachal News: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती की गाड़ी बीच सड़क...

Himachal News: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती की गाड़ी बीच सड़क में पलटी

- Advertisement -

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ऊना से हमीरपुर जा रहें थे। तभी उनकी कार लठयाणी के पास सड़क के बीचों-बीच पलट गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को हल्की सी चोट आई है, उन्हें नजदिकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं उनके पीएसओ संदीप और गाड़ी का चालक पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

अचानक आई गलत दिशा से गाड़ी

बताया जा रहा है कि सत्पाल सिंह सत्ती जब हमीरपुर से ऊना जीले जा रहे थे तभी अचानक रास्ते पर एक गाड़ी गलत दिशा में उनके सामने आ गई। जिसके बाद गाड़ी के चालक ने सामने आ रही गाड़ी से बचने के लिए ब्रैक लगाए और गाड़ी पलट गई।

9 साल तक रहें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

बता दे कि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पाल सिंह सत्ती हिमाचल की राजनीति के एक कद्दावर नेता हैं.। उन्हें करीब 9 साल तक हिमाचल में बीजेपी पार्टी की अध्यक्षता की है। सतपाल सिंह सत्ती जिला ऊना से बीजेपी के एकमात्र विधायक हैं।

ये भी पढ़ें- Himachal News: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की राजमार्ग मंत्रालय की सचिव अलका उपाध्याय से मुलाकात, भारतमाला परियोजना पर हुई बात

RELATED ARTICLES

Most Popular