India news (इंडिया न्यूज़), Himachal pradesh, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात धार्मिक स्थलों के विकास के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मंदिरों को लेकर एक प्लान तैयार कर रहे हैं। इसे लिए वित्त विभाग और पर्यटन विभाग में भी इसको लेकर विचार-विमर्श किया जाना है। जिसे अभी समय लगेगा और समय के साथ इन धार्मिक स्थलों पर और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
- उप मुख्यमंत्री ने मंदिरों के लिए तैयार किया प्लान
- हिमाचल प्रदेश में स्थित है कई धार्मिक स्थल
- धार्मिक स्थलों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्य सचिव ने किया नैना देवी मंदिर के दर्शन
हिमाचल प्रदेश के चीफ सेकरेटरी प्रबोद सक्सेना ने आज श्री नैना देवी मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना करने की। इस दौरान उन्होंने प्राचीन हवन कुंड में आहुंतियां भी डाली। उनके साथ जिलाधीश बिलासपुर आबिद हुसैन, मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर भी मौजूद थे।
भूस्खलन से बचने के लिए किया जाएगा उपाय
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आगे कहा कि श्री नैना देवी की पहाड़ी पर अक्सर होने वाले भूस्खलन को लेकर उन्होंने कहा कि जिलाधीश बिलासपुर ने जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को इसके बारे में बुलाया हुआ है वह पूरी तरह से अध्ययन करेंगे और जहां तक प्रदेश सरकार की तरफ से किसी प्रकार की सहायता की जरूरत रहेगी तो वह जरूर मुहैया करवाई जाएगी।
इसे भी पढ़े- Roadies 19: ऐसा क्या हुआ रोडीज 19 के सेट पर जिससे…