Thursday, June 1, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशHimachal pradesh: विधायक आशीष शर्मा ने सुनी जनसमस्याएं, बोले- जनसेवा व हमीरपुर...

Himachal pradesh: विधायक आशीष शर्मा ने सुनी जनसमस्याएं, बोले- जनसेवा व हमीरपुर का विकास ही मेरा ध्येय

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal pradesh, हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत स्वाहल में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत स्वाहल के गांव मझोट, सेर स्वाहल, स्वाहल और भाटी में वार्डवार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनका मौके पर समाधान किया।

  • हमीरपुर सदर विधानसभा से विधायक आशीष शर्मा ने सुनी जनसमस्याएं
  • बोले- जनसेवा व हमीरपुर का विकास ही मेरा ध्येय
  • आशीष ने कहा कि राजनीति नहीं बल्कि सेवानीति कर रहा हूं

हमीरपुर का विकास ही हमारा ध्येय- आशीष शर्मा

विधायक आशीष शर्मा कहा कि लोगों ने अपना आशीर्वाद देकर उन्हें विधानसभा पहुंचाया है और अब जनसेवा व हमीरपुर का विकास ही उनका ध्येय है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति नहीं बल्कि सेवानीति कर रहे हैं। उन्होंने तीन माह का वेतन भी गरीब व जरुरतमंदों की सेवा में लगाया है।

विधायक और उनकी धर्मपत्नी का किया गया स्वागत

इस मौके पर विधायक ने मझोट में महिला मंडल भवन निर्माण के लिए तीन लाख देने कि घोषणा की। इसके अलावा लोगों की मांग पर पंचायत में सात सोलर लाइटें लगाने, स्थानीय महिला मंडल को समान खरीदने के लिए बीस हजार रुपये, बस स्टॉप के लिए बेंच, भाटी से भटेड के लिए रास्ते का निर्माण करवाने की घोषणा की। इससे पहले लोगों ने विधायक और उनकी धर्मपत्नी का पंचायत में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।

इसे भी पढ़े- Bajrang Dal Row: कांग्रेस को बजरंग दल के बैन पर वीएसपी…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular