Tuesday, May 30, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशHimachal pradesh: मणिपुर से लौटे विद्यार्थियों ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात,...

Himachal pradesh: मणिपुर से लौटे विद्यार्थियों ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात, जताया आभार

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal pradesh, हिमाचल प्रदेश: मणिपुर में आदिवासी आंदोलन के दौरान हिंसा हो गई थी, जिसके बाद पूरे राज्य में तनाव का माहौल बना हुआ है। राज्य में तनावपूर्ण की स्थिति को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बचाव के लिए गुहार लगाई थी, जिसके बाद सीएम ने तुरंत विद्यार्थियों को निकालने का प्रबंध किया। मणिपुर के तनावग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित निकाले गए हिमाचल के ये विद्यार्थियों सोमवार सायं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से नई दिल्ली स्थित हिमाचल सदन में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

  • मणिपुर से वापस आएं हिमाचल के विद्यार्थी
  • विद्यार्थियों ने सीएम से की मुलाकात
  • जताया सीएम का आभार

कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे विद्यार्थी

सीएम के व्यक्तिगत प्रयासों के फलस्वरूप मणिपुर में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हिमाचल से संबंधित पांच विद्यार्थी सकुशल दिल्ली पहुंचे। विद्यार्थियों को विशेष उड़ान के माध्यम से इम्फाल से कोलकाता और उसके उपरांत दिल्ली लाया गया। सीएम ने विद्यार्थियों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर बच्चों का यात्रा खर्चा भी वहन किया।

शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों की अगुवानी की

इससे पहले गत देर सायं हिमाचल भवन में पहुंचने पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने इन विद्यार्थियों की अगवानी की। आपको बता दें कि मणिपुर में हिसां के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सरकार की तरफ से दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं। राज्य के आठ जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ जगहों पर इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था।

इसे भी पढ़े- Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, वकील को…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular