Thursday, June 1, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशHimachal pradesh: बीपीएल लिस्ट से नाम कटने पर एसडीएम के पास पहुंचा...

Himachal pradesh: बीपीएल लिस्ट से नाम कटने पर एसडीएम के पास पहुंचा फरियादी

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत हरनोटा मे बीपीएल से नाम काटने पर व्यक्ति ने एसडीएम के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पिंदर कुमार सपुत्र लाल चंद गांव नियाल डाकखाना हरनोटा वार्ड न० पांच का निवासी बताया जा रहा है। पुष्पिंदर कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल की ग्राम सभा मे मेरा बीपीएल से नाम काट दिया। जब से मेरा बीपीएल मे नाम डाला गया था अभी तक सरकार की ओर से कोई भी लाभ नहीं लिया।

  • बीपीएल लिस्ट से नाम कटने पर एसडीएम के पास पहुंचा व्यक्ति
  • एसडीएम से नाम जोड़ने की मांग की
  • कैंसर से जूझ रहे हैं पुष्पिंदर

कैंसर से पीड़ित हैं पुष्पिंदर

पुष्पिंदर कुमार नै बताया कि कुछ ऐसी भी पंचायत मे लोग है जो पहले बीपीएल मे रहकर अपना मकान वनवा लिए हैं और बो इस बार दोवारा फिर बीपीएल मे डाल दिये गये है। पुष्पिंदर कुमार ने बताया कि मै पहले पेंटर का काम करता था। लेकिन पांच साल पहले काम करते समय मै सींढ़ी से गिर गया था। जिससे मेरी रीढ़ की हड्डी मे चोट आईं थी। तब से मै सीधा खड़ा चल भी नहीं सकता। मेरी दोनों टांगें एक एक्सीडेंट मै टूट गयी थी और मुझे कैंसर की बीमारी ने जकड़ लिया है। इस समय मेरा ईलाज टीएमसी कांगड़ा में चल रहा है!

पेंटर का काम करके करते थे परिवार का पालन-पोषण

पुष्पिंदर कुमार ने बताया कि मै पहले पैंटर का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। लेकिन पांच साल से काम नहीं कर पा रहा हूं और अब कैंसर की बीमारी से जूझ रहा हूं। मुझे बीपीएल होते थोड़ी मेडिकल जैसी सुविधाएं मिल रही थी, लेकिन इस ग्राम सभा मे मेरा नाम काट दिया गया। इस बारे उन्होंने एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह को प्रार्थना पत्र देकर अपना नाम बीपीएल मे डलवाने की मांग कि है। ताकि मुझे मेडिकल जैसी सुविधाएं मिल जाए।

इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: मंडी में आयोजित सत्याग्रह में कौल सिंह, बोले- केंद्र सरकार लोकतंत्र को पहुंचा रही ठेस

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular