Tuesday, May 30, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशHimachal pradesh: प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर करने लिए खेलों...

Himachal pradesh: प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर करने लिए खेलों से जोड़ना जरूरी-राज्यपाल

- Advertisement -

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal pradesh, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्यपाल ने प्रदेश के युवाओं को को नशे से बचाने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ने की अपील की है। हिम स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन, शिमला के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष नरेश चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। उन्होंने इस साल दस जून को शिमला में एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया। राज्यपाल ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एसोसिएशन को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन प्रदेश के युवाओं को समाज से जोड़ने और नशे की लत से बचाने में कारगर होंगे।

राज्यपाल ने कहा कि आज के समय में युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि उन्हें नशे की लत से दूर किया जा सके। प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना सकारात्मक दिशा की तरफ कदम उठाने जैसा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में खेलों को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित किए जाने की जरुरत है।

प्रतिवर्ष किया जाता है आयोजन

इस अवसर पर नरेश चौहान ने राज्यपाल को बताया कि हिम स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष क्रिकेट एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों जैसा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है साथ ही उनकी ऊर्जा को रचनात्मक और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है।

युवाओं को नशे से दूर करने के लिए आयोजित किया जाता है कार्यक्रम

नरेश चौहान ने कहा कि युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने और खेलों के माध्यम से उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में चार टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें राज्यपाल-11, मुख्यमंत्री- 11, मुख्य न्यायाधीश- 11 और पत्रकार- 11 शामिल हैं।

इसे भी पढ़े- Rajouri Encounter: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह का जम्‍मू दौरा, राजौरी में…

Ashish Mishra
Ashish Mishra
Journalist, India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular